Posts

Showing posts from 2020

*नव वर्ष 2021की हार्दिक शुभकामनाएं,पुराना छोड़ नए को अपनाए*

Image
  मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक देहरादून! स. संपादक शिवाकांत पाठक नव अर्थात सभी के मन में सदा आशा का ज्योतिर्मय सूर्य चमकता रहे । इसके लिये जरूरी है कि जीवन के उत्कर्ष के लिए अपने उद्देश्य का निर्धारण अवश्य कर ले। प्रभावशाली और सफल जीवन के लिए सर्वप्रथम यह आवश्यक है कि हमारा उद्देश्य महान हो जितना अपने सामने ऊंचा उद्देश्य रखते हैं ,उसके अनुरूप वह अवश्य ही एक दिन पूर्ण  और सफल होता है । क्योकि जैसा लक्ष्य रखा जाता है वैसा ही लक्षण भी मिलने लगता है।  किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उस कार्य का प्रशिक्षण और उस कार्य में प्रवीणता हासिल करना अत्यंत आवश्यक है । क्योकि जब तक मानसिक रूप से हम उस कार्य में कुशल नहीं हो जाते हैं तब तक उस विषय या उस कार्य में सफलता हासिल नहीं हो सकती है । हमारा उद्देश्य वह नक्शा है और दिशा सूचक यंत्र है, जो हमको जीवन के विशाल सागर में गंतव्य अर्थात् लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करता है । इसलिये हम जो भी लक्ष्य बनाते हैं और उसे पाने की प्रबल आकांक्षा करते हैं, उसी अनुसार उसी पल हमारा अवचेतन मन प्रयत्न, आशा, उमंग-उत्साह, हिम्मत, आत्मविश्वास इत्या...

कैसे भुला दें उन्हें जिन्होंने घोर संकट के समय साथ दिया!

Image
हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक! रहिमन विपदा ही भली जो थोड़े दिन होय  विपत्ति का आना हमारे जीवन में बेहद आवश्यक होता है ताकि कठिन समय में अपनों की पहचान हो सके अपना कौन हैं इसकी पहचान कराने आया था वर्ष 2020  यदि हम अतीत के बारे में सोचें तो आंखों से आंसू आने लग जाते हैं कितना भयानक संकट व कितनी विपदा की घड़ी थी जब पी एम माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने आ अचानक  लौक डाउन का ऐलान कर दिया  जब कोई भी किसी का साथ देने को तैयार नहीं था अपने परिवार के लोग भी मुंह मोड़ने लगे थे सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल कर लोग अपने घरों की ओर जा रहे थे बाकी लोग घरों में ही कैद थे भयानक संकट मौत का मंजर साफ दिख रहा था ऐसी महामारी जिसको हो जाए उसे छूने के लिए कोई तैयार नहीं था उस समय की बात सोच कर आज भी दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं हमारा हरिद्वार एक बेहद भयानक संकट से जूझ रहा था तब जिनसे हमको उम्मीद नहीं थी जिहें हम गलत समझते थे वहीं अधिकारी कर्मचारी वही पुलिस वही  सब हमारी मदद के लिए अपनी जान हथेली पर लेकर हम सभी के साथ आ गए जिनमें कि हारिवीर सिंह पी सी ऐस सचिव प्राधिकरण जो गरीब जनता के...

कुछ भी तो नया नहीं दिखा भाई

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!(हरिद्वार उत्तराखंड)। सभी ने सुना होगा कि आज साल का आखिरी दिन है कल से नया साल शुरू हो जाएगा लेकिन हमारे ये समझ में नहीं आ रहा है कि पुराना क्या क्या हो जाएगा और नया क्या होगा बीबी, बच्चे, भाई, बहनें, सड़के, पेड़, पौधे, सूरज, चांद, आसमान, जमीन सब कुछ तो जैसे के तैसे दिख रहे हैं क्या ये सब कल अपना कलर चेंज कर देंगें बड़ी उलझन में पड़ गया मै की सब कुछ बदलने वाला है अपने बच्चों को गौर से देखा व प्यार किया कि कल ये बदल जाएंगे लेकिन फिर याद आया कि ऐसा पिछले वर्ष भी सुना था लेकिन कुछ नहीं बदला था ये आजकल के लोग बेबाकूफ हैं उल्लू को दिन में नहीं दिखता रात में दिखता है लेकिन इंसान को तो रात में व दिन में भी दिखता है तो फिर इन सबको बदला हुआ या नया क्या दिखता है पहले तो मैंने सोचा शायद मेरी नजरें कमजोर हो गई हों इसलिए नया नहीं दिख रहा क्यों सभी लोग उल्लू तो हो नहीं सकते मैंने चस्मा लगा कर देखा तो भी सब कुछ वैसा ही दिखा फिर मुझे याद आया बरबाद गुलिस्ता करने को बस एक ही उल्लू काफी था हर शाख पे उल्लू बैठा है अंजाम गुलिस्ता क्या होगा!          ...

बिना मास्क के कुंभ में कोई नहीं करेगा स्नान!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार! हरिद्वार । मेलाधिकारी, कुम्भ, श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुयेे कुम्भ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।  बैठक में कुम्भ में आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में चर्चा हुई कि जो भी कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगा, वह रजिस्ट्रेशन कराकर आये इस पर विचार हो रहा है। आज की तिथि में भी हम रजिस्ट्रेशन चेक कर रहे हैं तथा रजिस्ट्रेशन नम्बर नोट कर रहे हैं। जो भी कुम्भ यात्री बस या ट्रेन से आयेंगे, उन्हें यात्रा प्रारम्भ करने वाले स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने पर विचार किया जा रहा है। बैठक में फ्री आॅफ कास्ट मास्क उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई तथा बिना मास्क के कोई भी घाट पर स्नान नहीं करेगा, इस पर भी विचार किया जा रहा है। दुकानदारों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा तथा उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी।  कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों की क्षमता, नये अस्पतालों का सृजन कहा-कहां होना है, वर्तमान में हमारे पास कितने बेड उपलब्घ हैं तथा किन-किन ...

पार्टी के कार्यक्रम में भाग ना लेने वाले दें स्पष्टीकरण! रिजवान खान साबरी संयुक्त मंत्री!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड और उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष *श्री सुशील राठी जी* के निर्देश पर उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के जिला हरिद्वार के प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और गढ़वाल मंडल के पदाधिकारी और जिले और ब्लॉक के पदाधिकारी सहित समस्त पदाधिकारियों  को सूचित किया जाता है कि पूर्व में दिनांक 27 दिसंबर 2020 को हरिद्वार ऋषि कुल में हुए जिला किसान कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण और जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण द्वारा आयोजित कैंडल मार्च कार्यक्रम में जो भी  किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि 3 दिन के अंदर उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ना होने का स्पष्टीकरण प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील राठी जी के संपर्क नंबर 9897948777 पर देना आवश्यक है स्पष्टीकरण संतोषजनक ना होने पर अनुपस्थित पदाधिकारियों को पद से निरस्त कर दिया  जाएगा और नए योग्य कार्यकर्ताओं को पद सौंपा जाएगा जिससे कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाया जा सके और 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरका...

गुजरे समय का मूल्यांकन करें

Image
  समय ही जीवन की अमूल्य धरोहर है खो कर पाया नहीं जा सकता! स. संपादक शिवाकांत पाठक!  *जीवन का  खोया हुआ समय सिर्फ यादगार तस्वीरें बन जाता है*  समय के पास वह सब कैद रहता है जिसे हम भूल जाते हैं पर समय कभी नहीं भूलता हर बात का जवाब समय ही देता है समय या काल ईश्वर का ही रूप है  जैसे आप हैं लेकिन ईश्वर से बड़ा नहीं है ईश्वर सर्व शक्तिवान है भगवान राम से समय खुद मिलने पहुंचा था उनकी मर्जी जानने के लिए की उनकी क्या इक्षा है उनके द्वारा निर्धारित किए गए सभी कार्य पूरे हो चुके थे तब समय मिलने पहुंचा व कहा कि आप व हमारी वार्ता के दौरान कोई भी नहीं आना चाहिए यदि आए तो उसे मृत्यु दंड दिया जाए  लेकिन लक्ष्मण पहुंच गए तब राम को त्यागना पड़ा ! समय एक सीसी टीवी कैमरे की तरह आप की हर गतिविधि कैद करता है व समयानुसार उसका जवाब भी देता है वह गरीब अमीर ताकतवर या निर्बल देख कर फैसला नहीं करता सभी के लिए समान न्याय करता है इसका एक नाम सूर्य पुत्र शनिदेव भी है सूर्य समय का ही प्रत्यक्ष रूप है उनके पुत्र शनि कर्म फल के दाता हैं न्यायाधीश हैं गुजरते समय या वर्ष हमारे किए गए कार्यों ...

31 दिसम्बर को संभी वी एस इन्डिया न्यूज के पत्रकार आमंत्रित! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ!

Image
  एक भेंट के दौरान वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र के गढ़वाल मंडल ब्यूरो चीफ ने कहा कि वर्ष 2020 में सभी पत्रकार बंधुओ ने गरीबों व बेसहारा लोगों की आवाज चैनल के माध्यम से उठाई है व पूरी ईमानदारी के साथ राष्ट्रप्रेम का उदाहरण पेश किया है इसलिए साल के अंतिम दिन सभी पत्रकारों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन संपन्न होगा स्थान की घोषणा भी आज शाम तक कर दी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि जनकल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा भी गरीबों की मदद करने में पत्रकार बंधुओ ने अहम भूमिका निभाई है जिसका मैं आभार व्यक्त करता हूं!

स्वतंत्रता, जहां नेता व सरकारी महकमा मालामाल और जनता ?

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! चार स्तंभ यानी चार खंभो पर चल रहा है हमारा संविधान जिसमें कि तीन खंभे मजबूत एक कमजोर है तो व्यवस्था कि इमारत ध्वस्त होगी ही क्योंकि की चौथा खंभा है पत्रकारिता मीडिया  जिसे रहने, खाने, सभी जगह जाकर न्यूज कवर करने के लिए खुद व्यवस्था करना पड़ती है सुरक्षा के लिए भी आत्मनिर्भर बनना पड़ता है वहीं जब किसी बड़े पैमाने पर हो रही सरकार की गड़बड़ी पर पत्रकार कलम चलाता है तो फर्जी मुकदमे का शिकार जब बड़े माफिया या गैर कानूनी काम करने वाले पर कलम चलाता है तो फर्जी मुकदमे का शिकार होना पड़ता है जानते हैं क्यों ? क्यों कि  सारे गैर कानूनी काम करने वालों की सेटिंग होती है कहां तक होती है ये सभी जानते हैं वरना साधारण इंसान चुनाव जीतने के बाद करोड़ों में खेलते नजर नहीं आता जिम्मेदार पदो के लिए सिर्फ ट्रांसफर हेतु लाखो की भेंट ना चढ़ाई जाती साईकिल से चलने वाले लोग प्रधान बनने के बाद 30 लाख की गाड़ी से नहीं घूमते सब कुछ बिकता है भाई जिनको सैलरी , आवास, गाड़ी, सुरक्षा पावर मिलता है वे जब बिकते हैं तो भारत रोता है भारत मां रोती है अपने अस्तित्व को मिटते देख खून के ...

राजनीति, उपाध्याय नाथ योगी समाज पूर्व कैपटन योगी को कर रहा हैं तैयार !

Image
   मुस्कान ताहिरा सैफी ब्यूरो चीफ देहरादून उत्तराखंड। जनपद हरिद्वार लक्सर तहसील के ग्राम मथाना में अखिल भारतवर्षीय श्री गोरखनाथ योगी उपाध्याय समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी का भव्य स्वागत । समाज के लोगों ने राजनीति में आने का किया आह्वान। कार्यक्रम के दौरान कैप्टन सुभाष चंद योगी देहरादून ने कोरोना से बचाव व समाज की एकजुटता के साथ साथ लोग अपने बेटा- बेटियों को जागरूक करते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में समझाए और  शिक्षा पर ज्यादा जोर दे और समाज उनको आगे बढ़ने में मदद करें तभी हमारा समाज और बुलंदियों को छू सकता है अभी भी हमारे समाज में जागरूकता की कमी है जबकि दुनिया चांद पर चली गई है सदियों से राजनीतिक लोग हमें केवल वोट बैंक के रूप में ही इस्तेमाल करते चले आए हैं अब समय आ गया है कि हमारा समाज भी दुनिया में एक अपनी अलग पहचान बनाए जिसके लिए मैं और मेरी टीम तन मन धन से समाज के साथ खड़ी है। उपाध्याय योगी नाथ समाज के लोगों ने कैप्टन सुभाष चंद योगी का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया है इस दौरान कैप्टन सुभाष चंद योगी ने सैकड़ों समाज सहित अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को क...

हंगामा हो गया , हंगामा --लेकिन सिर्फ --बिरयानी पर क्यों?

Image
 हरिद्वार,  रोशनाबाद   गुलफाम अली  हरिद्वार में वह काम जो कि गैर कानूनी है होता है या नहीं ये तो आप जानते ही हैं  सट्टा, जुआं, देह व्यापार, हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखा कर खनन का कारोबार और तो और खुले लूट का उदाहरण पेश करते हुए अंग्रेजी शराब ठेके में  10 रुपए एस्ट्रा चार्ज प्रति व्यक्ति से लिया जाना वह भी केवल गरीब से या अनपढ़ बेवकूफ से नहीं वल्कि पढ़े लिखे वी आई पी लोगों से भी साथ ही आप को बता दें की माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार सूर्यास्त के बाद यदि किसी भी प्रतिष्ठान में महिला कर्मी को रोका जाए तो उसे उसके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था संस्थान करेगा , अब आइए हाई कोर्ट का आदेश जिसमे  साफ तौर पर पक्षी वध अधिनियम के तहत पूरी तरह से पक्षी के वध को गैर कानूनी बताया गया है लेकिन यहां पर अफसोस है कि हमेशा जब भी न्याय की खंजर चली है तो सिर्फ गरीबों पर रोशनाबाद में गरीब दुकानदारों का जो बेचारे सड़क के किनारे अपने परिवार को पालने के लिए छोटी छोटी दुकान के सहारे जीवन जी रहे हैं उनपर भारतीय जनता पार्टी के आते ही जो दुकानें हटाने का चाब...

उसने वर्दी नहीं पहनी लेकिन वो किसी सैनिक से कम भी नहीं थी!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तराखंड हरिद्वार! प्रेम का कोई भी मजहब नहीं होता ये तो सुना होगा आपने लेकिन प्रेम इंसानों की निजी संपत्ति नहीं है ये जानवरों , पशु , पक्षियों में भी होता है पता है क्यों ? क्यों कि प्रेम ईश्वर की एक अद्भुत रचना हैं एक छोटे से बच्चे को एक बार अचानक एक डॉगी से प्रेम हो गया बेसहारा घूमने वाले छोटे से डॉगी को वह पीठ बाजार से उठा लाया व उसका खुद से ज्यादा खयाल रखने लगा तो वह डॉगी भी उस बच्चे को अपना पूरा प्यार लुटाते हुए हर पल उसके साथ साए की तरह रहने लगी लावारिस  डॉगी को लाने वाले बच्चे का नाम अनमोल है  व डॉगी का नाम टौमी था मुहल्ले की हिफाजत करने वाली डॉगी अचानक बीमार हो गई व कुछ कर पाते इससे पहले ही अपनी वफादारी का कर्ज छोड़ दुनियां से विदा हो गई मुहल्ले में गम का माहौल छा गया  डॉगी अपने पीछे   छोटे बच्चो को छोड़ गई  लेकिन डॉगी को नहीं मालूम था कि मतलबी दुनियां में भी सच्चे लोग मौजूद हैं उस बच्चे अनमोल ने रो रो कर बुरा हाल कर दिया  व मुहल्ले के मनोज कुमार जी व स. संपादक शिवाकांत पाठक पत्रकार ने डॉगी के बेहद करीबी अनमोल के साथ ड...

*मानवता की प्रतिमा साबित हुए डी एम सी रविशंकर*!

Image
हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक! कोरोना महासंकट में लाक डाउन के समय हरिद्वार डी एम सी रविशंकर जी द्वारा जनपद में स्वास्थ, व गरीब जनता के लिए राशन की समुचित व्यवस्था करने में एक सराहनीय भूमिका निभाई वहीं मानवता की मिशाल कायम करते हुए गरीब पत्रकारों के लिए भी अवकाश के दिन समय देकर गंभीर बीमारी से पीड़ित उत्तराखंड प्रभारी गुलफाम अली के पिता श्री इरफान अली की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिला मुख्य चिकत्सा अधिकारी को तत्काल फोन कर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कहा आपको बताते चलें कि राशन कार्ड आन लाइन उपलब्ध नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड ना बन पाना तमाम गरीब जनता के लिए मुसीबत बन चुका है जबकि आधार कार्ड द्वारा भी कार्ड बनाने का प्राविधान है ! जिलाधिकारी सी रविशंकर जी ने यह साबित कर दिखाया कि जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो !2009 बैच के आईएएस अधिकारी सी. रविशंकर ने सी. रविशंकर इससे पूर्व अपर सचिव उत्तराखंड सचिवालय के अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, लैंसडौन, कोटद्वार के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा व चमोली के उपरान्त जिलाधिकारी उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ के पद पर भी कार्यरत रहे ...

अटल जी को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
शिवालिकनगर  स्थित अटल वाटिका में भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती  पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अटल जी को याद किया गया। तथा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके बताए मार्ग पर चलें यह संकल्प लिया गया । इस अवसर पर भारत रतन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को भी उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  द्वारा आज पूरे देश में किसान भाइयों से किए गए संवाद को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा और सुना। इस पुण्य अवसर पर  अटल जी की स्मृति में जहां वृक्षारोपण किया गया वही जरूरतमंद लोगों को कंबल आदि वितरित किए गए।अटल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा अजेय कुमार जी ने कहा कि अटल जी ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश सेवा को समर्पित किया तथा पहले जनसंघ एवं फिर भारतीय जनता पार्टी को एक वटवृक्ष तक पहुंचाया। उन्होंने कहा भारत के निर्माण व विकास में अटल जी का योगदान एवं उनकी बहुआयामी प्रतिभा को कभी भुलाया नहीं जाएगा। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अटल जी वैश्विक स्त...

अजीब रहस्य, ऐसा गांव जहां लड़कियां बन जाती हैं लड़का!

Image
   नाम के इस गांव की लड़कियां12 साल की उम्र में लड़का (Girls to turn into Boys) बन जाती है. इस गांव की जनसंख्या महज 6 हजार है, लेकिन फिर भी यह छोटा सा गांव अपनी इस विशेषता के लिए दुनियाभर के शोधकर्ताओं के लिए शोध का विषय बन चुका है. वर्ल्ड मैप में इस गांव की पहचान एक रहस्यमयी गांव के तौर पर की जाती है.  क्या आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां के लोगों का जेंडर बड़े होने पर बदल जाता है! डोमिनिकल रिपब्लिक (Dominican Republic ) में एक ऐसा गांव है जहां लड़कियां बड़ी होकर लड़का बन जाती (Girls to turn into Boys) है. ला सेलिनास (La Salinas) नाम के इस गांव को लोग श्रापित गांव मानते हैं.   *रहस्यमयी गांव* ला सेलिनास (La Salinas) नाम के इस गांव की लड़कियां 12 साल की उम्र में लड़का बन जाती है. इस गांव की जनसंख्या महज 6 हजार है, लेकिन फिर भी यह छोटा सा गांव दुनिया के शोधकर्ताओं के लिए शोध का विषय बन चुका है. वर्ल्ड मैप में इस गांव की पहचान एक रहस्यमयी गांव के तौर पर की जाती है. स्‍थानीय लोगों का मानना है कि गांव पर किसी अदृश्य शक्ति का साया है, वहीं कुछ लोग गांव ...

आज तुलसी दिवस पर करें पूजन

Image
 संपादक शिवाकांत पाठक हरिद्वार उत्तराखंड। आज है तुलसी पूजन दिवस, हर साल 25 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है, तुलसी केवल एक पौधा नहीं बल्कि धरा के लिए वरदान है और इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूज्यनीय माना गया है। आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है क्योंकि ये औषधि भी है और इसका नियमित उपयोग आपको उत्साहित, खुश और शांत रखता है। भगवान विष्णु की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं मानी जाती। पूजन विधि सुबह अपने नैतिक कार्यों से निवृत होकर मां तुलसी की पूजा करनी चाहिए। पहले कुमकुम से उनका टीका करना चाहिए और उसके बाद उनकी आरती करके जल चढ़ाना चाहिए। जल चढ़ाते वक्त आपको निम्नलिखित मंत्र पढ़ने चाहिए। महाप्रसादजननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी। आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।। इसके बाद आप तुलसी की परिक्रमा कीजिए, आप अपनी सुविधानुसार 7, 11, 21 या 111 परिक्रमा कर सकते हैं और उसके बाद मां तुलसी का ध्यान कीजिए। इसके बाद तुलसी के पत्ते डालकर प्रसाद वितरित करें। तुलसी पूजा सुबह ही नहीं आप आज कभी भी कर सकते हैं। तुलसी के आठ नाम वृंदा, वृंदावनी, विश्वपावनी, विश्वपूजिता, पुष्पसारा, नंदिनी, तुलस...

Happy New years to you

Image
 हफ्ते बीते महीने बीते, बीतने को है यह साल। दुआ यही है नए साल में ,सब रहे खुशहाल।। नववर्ष में नवजीवन का ,हो जन जन में संचार। नफरत मिटे सब के दिलों से, चहूं ओर हो बस प्यार ही प्यार।। नूतन वर्ष कुछ ऐसा आए, सबके लिए नई सौगात लाए। ना कोरोना से किसी की जान जाए, ना अन्नदाता फिर सड़क पर आए।। ना फिर से कोई भाई सीमा पर अपने प्राण गवाएं। जय जवान जय किसान की उक्ति अब चरितार्थ हो जाए।। जात,धर्म के नाम पर ना हो फिर कोई खूनी खेल। हिंदू हो चाहे हो मुस्लिम ,बढ़े प्यार और मेल।। नव वर्ष की नव सुबह पर, मिलकर नई पहल करें। मुरझा गए हैं जो रिश्ते ,प्रेम जल उनमें भरें।। हे भगवन इस नूतन वर्ष में, दो कुछ ऐसा वरदान। ना हो कभी अत्याचार, मिले स्त्री को सम्मान।। खुशियां मिले सभी को, मिटे जीवन से अंधकार। नया साल सबके जीवन में लाए आशाएं अपार।। 🙏स्वतंत्र पाठक हरिद्वार उत्तराखंड🌹🌹🌹🌹🙏

मान गए साहब, एस एस पी सख्त तो थानेदार भी कम नहीं!

Image
 हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक! अपराधियों के लिए खतरे की घंटी साबित होने वाले एस एस पी  हरिद्वार इस समय अपराध को पूरी तरह विराम लगाने के लिए चर्चा का विषय बन गए हैं एक ओर उत्तराखंड कि सरकार भी पूरी तरह अपराधियों के खिलाफ सख्त है आज मदन कौशिक जी ने  नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार व हत्या के दोषी  फरार अभियुक्त पर  एक लाख का इनाम घोषित किया वहीं दूसरी ओर एस एस पी महोदय द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की तलाश अभियान के तहत सिडकुल हरिद्वार के थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने  सहयोगी स्टाफ, उप निरीक्षक संदीप चौहान, कांस्टेबल सतीश, नरेंद्र राणा  के साथ एक वांछित  मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की जिस पर दिनांक 19 दिसम्बर 2020 को  2500 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था इनामी वांछित मुलजिम मनोज पुत्र राजेन्द्र निवासी सदरुदी  नगर थाना भौंरा  कला  मुज्जफर नगर यू पी को सुरागसी कर गिरफ्तार कर लिया जो कि लूट का मुलजिम था जिसके पास से लूट का मोबाइल, भी बरामद किया गया!

शर्म करो,अपना इतिहास भूलने वाले स्वयं इतिहास बन जाते हैं

Image
  ! स. संपादक शिवाकांत पाठक!             हमने अपना इतिहास भुला दिया है, २१ दिसम्बर से लेकर  २७ दिसम्बर तक इन्ही ७ दिनों में गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार शहीद हो गया था, आज सारा हिन्दुस्तान क्रिसमस के जश्न में डूबा एक दूसरे को बधाइयाँ दे रहा है। एक समय था जब पूरे पंजाब में ही नहीं समूचा देश इस हफ्ते को शोक सप्ताह के रूप में मनाता था। पंजाब में सब लोग जमीन पर सोते थे। यह सप्ताह सिख इतिहास में शोक का सप्ताह होता है, पर आज हम देखते हैं कि पंजाब समेत पूरा देश इस समय जश्न में डूबा रहता है।              सिक्खों के दशम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के पुत्रों की शहादत को शहीदी सप्ताह के रूप में गुरुद्वारों में मनाया जाता था। २२ दिसम्बर को गुरु गोबिंद सिंह ४० सिक्ख फौजों के साथ चमकौर के एक कच्चे किले में १० लाख मुगल सैनिको से मुकाबला कर रहे थे। इस युद्ध में गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े बेटे १७ वर्ष के अजीत सिंह मुगलों से लड़ते हुए शहीद हुए। बड़े भाई की सहादत को देखते हुए १४ वर्ष के पुत्र जुझार सिंह ने पिता से युद्ध के मै...

कुंभ को लेकर,दुल्हन की तरह सज गई है हरिद्वार धर्म नगरी!

Image
हरिद्वार! स.संपादक शिवाकांत पाठक! कुंभ 2021 की तैयारियां पूरी तरह से करते हुए हरिद्वार मेला प्रशासन के मेला अधिकारी दीपक रावत व उप मेलाधिकारी हरवीर सिंह पूरी तरह तत्पर हो कर कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं! हरिद्वार के अखाड़ों में भी विकास कार्य जोरों पर है समय समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतें ना हों!हरिद्वार कुंभ मेला 2021 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ हरिद्वार मेला प्रशासन काफी समय में तैयारी कर रहे हैं! इस मेले तक श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाने और उन्हें वापस उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. इस काम के लिए रेलवे को 661 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट भी मिला हुआ है. इस बजट से रेलवे अलग अलग रेलवे स्टेशनों और मेले के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई तरह के इंतजाम करने में लगा हुआ है !रेलवे ने मेले को ध्यान में रखते हुए नया योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन  भी तैयार कर लिया है. मेले के लिए यहां से भी ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का बोझ कम होगा. इस रेलवे स्टेशन पर तीन प्...