*नव वर्ष 2021की हार्दिक शुभकामनाएं,पुराना छोड़ नए को अपनाए*

मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक देहरादून! स. संपादक शिवाकांत पाठक नव अर्थात सभी के मन में सदा आशा का ज्योतिर्मय सूर्य चमकता रहे । इसके लिये जरूरी है कि जीवन के उत्कर्ष के लिए अपने उद्देश्य का निर्धारण अवश्य कर ले। प्रभावशाली और सफल जीवन के लिए सर्वप्रथम यह आवश्यक है कि हमारा उद्देश्य महान हो जितना अपने सामने ऊंचा उद्देश्य रखते हैं ,उसके अनुरूप वह अवश्य ही एक दिन पूर्ण और सफल होता है । क्योकि जैसा लक्ष्य रखा जाता है वैसा ही लक्षण भी मिलने लगता है। किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उस कार्य का प्रशिक्षण और उस कार्य में प्रवीणता हासिल करना अत्यंत आवश्यक है । क्योकि जब तक मानसिक रूप से हम उस कार्य में कुशल नहीं हो जाते हैं तब तक उस विषय या उस कार्य में सफलता हासिल नहीं हो सकती है । हमारा उद्देश्य वह नक्शा है और दिशा सूचक यंत्र है, जो हमको जीवन के विशाल सागर में गंतव्य अर्थात् लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करता है । इसलिये हम जो भी लक्ष्य बनाते हैं और उसे पाने की प्रबल आकांक्षा करते हैं, उसी अनुसार उसी पल हमारा अवचेतन मन प्रयत्न, आशा, उमंग-उत्साह, हिम्मत, आत्मविश्वास इत्या...