Posts

Showing posts from August, 2022

आदोशा वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड , आपके सपने पूरे करने का प्रयास 👈

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ऊपर चित्र में हरिद्वार उत्तराखंड की टीम   अडोशा वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड 06 अक्टूबर, 2021 को निगमित एक गैर-सूचीबद्ध निजी कंपनी है। इसे एक निजी लिमिटेड कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह दक्षिण पश्चिम दिल्ली, दिल्ली में स्थित है।  इसकी अधिकृत शेयर पूंजी INR 10.00 लाख है और कुल चुकता पूंजी INR 1.00 लाख है। याद रखिए कोई भी कम्पनी आपको अपने पास से कुछ भी नहीं दे सकती लेकिन बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सरकार की भी नीति है कि पूंजी पतियों द्वारा टी वी पर विज्ञापन न देकर आम आदमी द्वारा सेल की योजना बनाई जाए ताकि प्रॉफिट सीधे लोगो तक पहुंचे यह एक मार्केटिंग ही है जिसके जरिए आप अधिक से अधिक सेल करवाकर अपने सपनों को साकार रूप दे सकते हैं तो फिर आज ही संपर्क करें और कमाएं लाखो रुपए हफ्ते वह भी थोड़ी सी मेहनत करने पर आपको केवल संपर्क करना है !  अडोशा वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड की वर्तमान स्थिति है - सक्रिय। आप घबराए नहीं आप के सपनों को हम करेंगे साकार   विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें व्हाट्स ऐप नम्बर 9897145867  अडोशा वेलनेस प्र...

यदि सुख शांति चाहते हो तो ईश्वर से प्रेम करो ! प्रमोद जैसवाल !

Image
  रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड! एक भेंट के दौरान समाज सेवी धार्मिक प्रवित्त के धनी प्रमोद जैसवाल ने कहा कि ,वह प्रभु अत्यंत दयालु और कृपालु है। संसार के रिश्ते-नाते मनुष्य को दुखी बनाते हैं, लेकिन जो एक बार अपना रिश्ता परमात्मा से जोड़ ले वह कभी दुखी नहीं हो सकता। उसकी शरण में रहकर मनुष्य अपने जीवन को सार्थक कर सकता है। उसकी आज्ञाओं का पालन कर जीवन को नियम में जीना भी ईश्वर को बहुत पसंद है। उससे जुड़ने के लिए उसे हमेशा अपने हृदय मंदिर में बसाएं! वह धन का नहीं भाव का भूखा होता है। ईश्वर भक्ति से प्रसन्न होते हैं, चढ़ावे से नहीं। प्रेम में, भाव में और भक्ति में बड़ी शक्ति होती है। ऐसे में यदि कोई भक्त मन से परमात्मा के समीप रहे तो उसमें भी नैतिक व सात्विक गुण उत्पन्न होने लगते हैं। व्यक्ति उदार चरित्र वाला बन जाता है। वह संकुचित मानसिकताओं से ऊपर उठने लगता है। वह स्वयं के अस्तित्व को समझकर जीवन को ऊंचाई की तरफ बढ़ाता है। वह आत्म-स्वरूप में स्थित होकर शांत चित्त वाला होता है। वह जान जाता है कि प्रभु को निर्मल मन वाले व्यक्ति ही प्रिय होते हैं। वह सदैव अहंकार आदि दुगरुणों से दूर हटकर मानव...

बैडविंटन के लिए पुलिस महानिदेशक का लगाव अद्भुत ! जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ! हरीद्वार !

Image
  दीप प्रज्वलित करते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार  संपादक शिवाकांत पाठक! प्रयास में यदि पूरी ऊर्जा लगाएं तो सफलता निश्चित है! अशोक कुमार ( डी जी पी उत्तराखंड) रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,, श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने बुधवार को 20वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चौंपियनशिप का सिटी कॉम्लेक्स, हरिद्वार में दीप प्रज्ज्वलित एवं रिबन काट कर उद्घाटन किया।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने कहा कि मेरी सोच है कि हम अगर किसी भी क्षेत्र में अपनी पूरी ऊर्जा लगायें, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि हम तथा हमारा देश कितना विकसित है, उसे दिखाने के लिये खेल भी एक माध्यम हैं तथा खेल देश की विकसित होती अर्थव्यवस्था का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज भारत ने बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना स्थान बना लिया है तथा उत्तराखण्ड ने लक्ष्य सेन जैसा वैश्विक बैडमिंटन खिलाड़ी दिया है, जिससे उत्तराखंड का नाम देश और विश्व में ऊंचा हुआ है।  जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पुलिस महानि...

नवोदय नगर में धूम धाम से मनाया गया श्री गणेश जन्मोत्सव!

Image
  ( गणेश एंक्लेव राम मंदिर के पास पूजन के बाद बच्चो ने किया डांस ) संपादक शिवाकांत पाठक! नवोदय नगर के गणेश एंक्लेव में कमेटी के लोगों के प्रयास से गणेश जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया सर्व प्रथम राम मंदिर के पुजारी श्री शास्त्री जी द्वारा वेद मंत्रो से पूजन किया गया इसके पश्चात बच्चो की डांस प्रतियोगिता संपन्न हुई छोटे छोटे बच्चो ने इतना मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया कि लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गया तालियों की गड़गड़ाहट की गूंज से इलाका गूंज उठा  यह कार्यक्रम प्रति वर्ष की भांति आयोजित किया गया जिसमें की तमाम युवा पीढ़ी ने भागीदारी दिखाई भगवान शंकर के प्रिय पुत्र गणेश जन्मोत्सव को नवोदय नगर के गणेश एंक्लेव में माताओं बहनों एवम् युवा वर्ग के लोगों के विशेष प्रयास से सम्पन्न किया जाता है लोगो का मानना है कि भगवान गणेश के पूजन अर्चना व वेद मंत्रो द्वारा विधिवत पूजन के साथ जन्मोत्सव मनाने से वर्ष भर शांति कायम रहती है ! गणेश जी के जन्म का उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है. गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुआ उत्सव 10वें दिन अनंत चतुर्दशी को मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त होता है. इस दौरान आप प...

Aadhar collection campaign starts from August 1! Haridwar!

Image
   S.  Editor Shivakant Pathak!   Report Mohsin Ali Bureau Haridwar,, , Aadhar collection campaign is being run by the Election Commission of India from August 1 to verify the information entered in the voter ID card.  Under this, a camp has been organized to link the voter ID card with Aadhaar at the polling booth in Tehri displaced colony, Ranipur.     BJP Mandal General Secretary Kailash Bhandari said that today in the camp a large number of local residents worked to link the voter card with Aadhaar.  He urged all the voters that every single voter of the state can link his voter ID card with Aadhaar sitting at home through Voter Helpline App and NVSP portal on his mobile, those who are not able to online process, they can add it through BLO.  On this occasion Ritesh Goud, President of Tehri Displaced Jan Kalyan Samiti, B.L.O.  Pragati, Meenu, Deepti, Sarika, Alka, Ritu, Sikha were present. संपर्क करें (9897145867 )

महार सभा का राष्ट्रीय कार्यालय रहेगा कुम्हार महार धर्मशाला देवेंद्र प्रजापति!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!                 रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,, आज दिनांक 29 8 2022 को भारतीय प्रजापति महार सभा की एक आवश्यक बैठक कुम्हार महार धर्मशाला ज्वालापुर हरिद्वार के सभागर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय प्रजापति महार सभा के राष्ट्रीय संयोजक एवं विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने की एवं संचालन पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार में रहे मेलाराम प्रजापति ने किया बैठक में संगठन को उन्नति की ओर ले जाने पर गंभीरता से चर्चा हुई अध्यक्षता करते हुए देवेंद्र प्रजापति ने सभी को बताते हुए घोषणा की कि आज से भारतीय प्रजापति महार सभा का राष्ट्रीय कार्यालय कुम्हार महार धर्मशाला ज्वालापुर में होगा दूसरा किसी भी प्रकार का विवाद होने पर न्यायकक्षेत्र भी हरिद्वार होगा और संगठन को प्रदेश जिला नगर ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर समितियों का गठन करने हेतु पदाधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपा जाएगे भारतीय प्रजापति महार सभा के संविधान नियम निर्माण हेतु संविधान समिति का गठन की जल्द घोषणा की जाएगी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित शिव कुमा...

सावधान,, नवोदय नगर में मिलावटी दूध, पनीर, घी की बिक्री जोरों पर !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! ( उत्तराखंड,,अभी वक्त है जाग जाओ,,,क्या आप जानते हैं? आप और आपके बच्चे खा रहे हैं मिलावटी जहर ) संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी,,,,,कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि भारत इस समय हर साल 17 करोड़ टन दूध का उत्पादन कर रहा है। ये आंकड़ें देखकर अच्छा तो लगता है लेकिन स्थिति तब भयावह हो जाती है जब पता चलता है कि देश में दूध की खपत तो 64 करोड़ टन सालाना हो रही है, यानि उत्पादन से लगभग 4 गुना ज्यादा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मांग की पूर्ति हो कैसे रही है। मतलब उत्पादन और खपत के बीच खेल हो रहा है। इस खेल में आपकी सेहत तो बिगड़ ही रही है, किसानों के फायदे पर भी बट्टा लग रहा है। नवोदय नगर   हरीद्वार में धड़ल्ले से बाजार में बिक रहा सिंथेटिक पनीर व दूध लेकिन प्रशासन का मौन तमाम तरह के सवालों को जन्म देता है ! हरिद्वार खाद्य सुरक्षा विभाग की अनदेखी के चलते नवोदय नगर में  सिंथेटिक पनीर व दूध की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है । लोगों को असली के भाव में मिलावटी खाद्य सामग्री दी जा रही है।  वर्थ डे पार्टी , शादी या फुटकर विक्...

कानून का डंडा क्या सिर्फ गरीबों पर बरसाने के लिए हैं ?

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ये बेचारा बूढ़ा आदमी कानून के नाते सिस्टम में मर चुका है और चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है साहब मैं जिंदा हूं तो सोचिए कहीं न कहीं सिस्टम में बहुत बड़ी कमी है  ( अमीरों की धरती पर गरीबों का जीवन ) रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी ,,, देश के जाने-माने 2 वकीलों की वकालत पर अदालत ने 4 महीनों के लिए रोक लगा दी थी। पढ़कर अच्छा भी लगा और बुरा भी। अब भला करोड़ों रूपए की रिश्वत एक ही केस में देने वाले वकील की सेहत पर 4 महीने के बेन से क्या फर्क पड़ता है। कौन-सा वो रोज कमाता और खाता है। वैसे भी इस देश में कड़ी सज़ा भुगतने का टेण्डर गरीबों के नाम लिखा हुआ है। फिर गरीबी से बढ़कर और कोई सज़ा क्या हो सकती है। जिसे भगवान गरीब बनाकर सज़ा दे दे, उसे तो सज़ा भुगतते ही रहना है। बड़े लोगों पर तो ईश्वर की कृपा होती है। अगर उन पर ईश्वर की कृपा नहीं होती तो वे इस समाज में सर्वसुख साधन संपन्न कैसे होते। सभी जानते हैं इस बात को और जिस पर ईश्वर की कृपा हो उसे सज़ा देकर ईश्वर की नाराजगी कौन मोल लेगा। अब उन गरीबों लोगों को ही ले लो, जिनके पास खाने को पैसा नहीं होता। वे अगर सफर करें भी तो उन...

जब दिल न लगे दिलदार नवोदय नगर आ जाना ! वार्ड नंबर 13 हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व राजीव शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से मिकर तमाम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई थी जिन्हें गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी ने एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के अंदर समाधान करने हेतु निर्देशित किया था लेकिन बैठक के बाद कार्यवाही मंद गति को प्राप्त होने के कारण नवोदय नगर वासियों में फिर एक बार तमाम समस्यायों को लेकर चर्चा जोरों पर है क्यों कि फिलहाल , पानी, बिजली , राशन की सरकारी दुकान , पोस्ट ऑफिस , इंटरमीडिएट सरकारी स्कूल, तमाम जख्मों को सीने में दफन किए सड़के आदि की समस्याएं यथावत ही हैं  जिनमें से प्रत्येक समस्या अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है जिनका समाधान भी बेहद जरूरी है अब देखना यह है कि क्या समस्याएं यथावत रहेंगी या फिर कौन करेगा समाधान? समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

शनि देव मंदिर निर्माण को लेकर मारपीट का मामला!हरिद्वार !

Image
(गुस्साई भीड़ पहुंच गई जिलाधिकारी आवास )  कॉलोनी में शनिदेव मंदिर बनाने को लेकर  जमकर लाठी - डंडे से पिटाई की गई। मामला सिडकुल क्षेत्र की नवोदय नगर कॉलोनी का है । आरोप है कि कॉलोनी में स्थित प्राइवेट स्कूल के एमडी के पुत्र शिवांग ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और दूसरे पक्ष को नीचे गिराकर बुरी तरह पीटा । इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जिसमें कुछ हमलावर बेरहमी से दूसरे पक्ष की पिटाई करते नजर आ रहे हैं । देर रात तक पीड़ित पक्ष पुलिस कार्रवाई की मांग करने में जुटा हुआ था । आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण का आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया है । सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर कॉलोनी में एक खाली जगह पर शनि देव मंदिर बनाने की तैयारी को लेकर चर्चा चल रही थी । तभी कॉलोनी के एक स्कूल के एमडी का पुत्र  कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर आ गया और उन्होंने जमीन को अपनी बताते हुए विरोध किया । इसी बात को लेकर पहले उनके बीच कहासुनी और फिर गाली गलौच होने लगी । देखते ही देखते लाठी डंडे निकल आए । आरोप है कि स्कूल के एमडी शिवांग ...

पत्रकार नावेद पर झूठे मुकदमे को लेकर तुरंत एक्शन मूड में आए उमेश शर्मा साहस को नमन! टिहरी ।

Image
  (लाठियों के घाव भर जाएंगे जनाब लेकिन कलम जो इतिहास रचेगी उसे कई पीढ़ियां याद रखेगी ) संपादक शिवाकांत पाठक! (प्रशंसा के लिए शब्द भी निः शब्द सराहनीय प्रयास)  हरिद्वार के पत्रकार नावेद अख्तर को जेल में बुलाकर साजिशन जानलेवा हमला करने के आरोपों से घिरे अनुराग मलिक को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से टिहरी जेल से विदा कर दिया । इस संबंध में शासन ने शुक्रवार की देर शाम आदेश जारी कर दिए । नावेद को फोन कर जेल में बुलाने और फिर उसके साथ मारपीट करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे झूठे आरोप लगाकर पुलिस को सौंपने की घटना का पुष्कर धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया गया है । गौरतलब है कि गत 24 अगस्त को टिहरी जिला जेल में नावेद के साथ हुई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरुद्ध वरिष्ठ पत्रकार / विधायक उमेश कुमार द्वारा लगातार अधीक्षक अनुराग मलिक के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर आवाज उठाई जा रहीं थी । बाद में जनपद के ज्वालापुर ग्रामीण विधायक रवि बहादुर व पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद सहित जनपद की तमाम सामाजिक संस्थाएं नावेद का उत्पीड़न करने वाले जेल अधीक्षक अनुराग मलिक के खि...

श्रमजीवी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के लिये सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन। हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! ( संविधान के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर हमला ) ,पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की घटना से नाराज पत्रकार हुये मुखर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा निष्पक्ष जांच कराये जाने के लिये पत्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार को ज्ञापन देकर कहा कि जल्द से जल्द इस मामले निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की जाए और दोषियों को सजा दी जाये श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई इकाई के पत्रकार साथी नावेद अख्तर टिहरी जेल के जेलर द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया हमारा साथी जो कि संडे पोस्ट व शाह टाइम्स समाचार पत्रों के लिए समाचार संकलन के लिए टिहरी जेल गया था जहां से उन्हें सूचना मिली थी कि जेल के अंदर एक बंदी राजपूत की चोटी व मुछे काट दी गई सूचना की सत्यता जानने के लिए नावेद दुवारा टिहरी जेल अधीक्षक से संपर्क किया गया और उन्होंने उनसे बात कर बन्दी से बात करने की बात कही जिसपर जेल अधीक्षक द्वारा नावेद को फोन कर अपने ऑफिस में बुलाया गया जहाँ उसके साथ बेरहमी से पिटाई की गई उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नावेद के द्व...

पत्रकारिता का बदलता स्वरूप बेहद चिंताजनक स्थिति !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक ! मुकेश राणा उत्तराखंड की रिपर्टिंग, पत्रकारिता की शुरुआत शायद आप न जानते हों लेकिन पत्रकारिता का अंत आप देख ही रहे होंगे क्यों कि विभिन्न तरह के चेहरे जिनका पत्रकारिता से दूर दूर तक कोई वास्ता या सरोकार नहीं है वे भी खुद को पत्रकार कहने में कोई भी शर्म महसूस नहीं करते, जबकि वास्तव में पत्रकारिता की शुरुआत ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ थी हिंदुस्तान को आजाद कराने के मकसद से पत्रकारिता को कुछ राष्ट्र भक्तों ने जन्म दिया उन्ही में से एक थे गणेश शंकर विद्यार्थी जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ ही नहीं बल्कि भारतीय पूंजी पतियों के खिलाफ भी मोर्चा खोला था , और आज वर्तमान में आप देख ही रहे हैं सब कुछ ,, आज हर अवैध कार्य करने वालों को पत्रकारिता की कीमत का अंदाजा हो चुका है बाजार में बिकने वाली वस्तुओं की तरह कलम का भी मूल्य तय हो चुका है तो फिर भ्रष्टाचार समाप्त होने की संभावना पूरी तरह से अस्तित्वहीन दिख रही है ,, और तो और अब सरकारें, व सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि भ्रटाचार देश की रगों में व्याप्त हो चुका है , अपने सुना होगा कि किसी रचनाकार ने लिखा था कि,, कलम के पु...

पराजय हताश होने का नहीं बल्कि अधिक प्रयास करने की प्रेरणा श्रोत है ! दीपक नौटियाल !(नवोदय नगर हरिद्वार )

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! नवोदय नगर में लाइट नहीं आ रही हो या फिर गाय बीमार हो साथ ही विद्युत पोल जर्जर हो या फिर सड़क, पानी, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि तमाम समस्यायों को बड़ी दिलेरी के साथ बिना इन कार्यों को बोझ समझते हुए करने के लिए तत्पर रहने वाले शख्सों के नाम सभी की जुबान पर हैं यहां लिखने की आवश्यकता नहीं है किन्तु सच को सच लिखना भी बेहद जरूरी होता है  वरना लोग बिकाऊ मीडिया कहने में चूकते नहीं है ! अब यहां पर सोचनीय पहलू यह है कि जिसे एक बार जनता ने पूरी तरह ना सही लेकिन नकार दिया हो उस शख्स ने पराजय को सहर्ष स्वीकार किया आत्मग्लानि महसूस ना कर आत्मचिंतन करने लगा मुझसे कहां भूल हुई इस पर विचार कर पुन: लोगो के दुख दर्द में सहभागिता दिखाने वाले इंसान का स्वार्थ क्या रहा होगा यह तो शायद सोच से परे है क्यों कि समाज सत्य को स्वीकार कब करती हैं समाज को आडंबर चाहिए ! आज नवोदय नगर में जो बदलाव की उम्मीद देखने को मिल रही है उसमे दीपक नौटियाल, अशोक शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश मिश्रा, महावीर गुसाईं का नाम सबसे पहले जनता की जुबान पर आता है क्यों ? सच पूछो तो जनता अवसर वादिता के आधार...

भारतीय पुलिस को दबाव मुक्त होकर अपराध नियंत्रण के लिए स्वतंत्र होना चाहिए !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मुकेश राणा,,आज वर्तमान में लोग हरीद्वार में बढ़ते अपराधों के लिए केवल पुलिस को जिम्मेदार ठहराते देखे जा सकते हैं हरिद्वार में जगह जगह अवैध शराब बिक्री को लेकर शराब माफियाओं में भी काफी महा संग्राम की स्थिति देखी गई क्यों कि एक दूसरे के ठिकानों पर छापे लगवाने में दोनों शराब माफियाओं की अहम भूमिका को नकारा नहीं जा सकता लेकिन क्या वास्तव में केवल पुलिस पर सारी बात का ठीकरा फोड़ देना क्या जायज है ?  क्या तमाम अवैध कार्यों में राजनैकित सहभागिता नहीं होती अपराधी को थाने लाने के पहले ही नेताओं के फोन आना शुरू हो जाते हैं क्यों ? भारतीय पुलिस को भी अपने फर्ज अदा करने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए ! कानून उन्मुख पुलिसिंग के शासन का एक उत्कृष्ट उदाहरण  नॉर्वेजियन पुलिस द्वारा प्रदान किया गया था, जिसने अपने ही प्रधान मंत्री पर कोविद -19 नियमों के उल्लंघन में उनके 60 वें जन्मदिन पर एक पार्टी आयोजित करने के लिए भारी और अनुकरणीय जुर्माना लगाया था। भारतीय पुलिस को दबाव मुक्त होकर अपराध नियंत्रण के लिए स्वतंत्र होना चाहिए !  संपादक शिवाकांत पाठक! समाज मे...

राघव कैसे तुम्हे मनाऊं* 🙏🙏🖊️🖊️🙏🙏

Image
  दर्पण स्वक्ष दिया था तुमने, मैला दर्पण किसे दिखाऊं ! अपनी पीड़ा किसे सुनाऊं ? राघव  कैसे तुम्हे मनाऊं 🙏 पैदा होने से पहले ही तूने मां का दिया सहारा ! अन्धकार था गर्भकाल में तब तूने ही हमें उबारा !! दांत नहीं थे जब मुंह में,, मां के आंचल में दूध दिया है!  कदम कदम पर मुझ पर राघव तुमने बस अहसान किया है !! फिर भी भूल गया मैं तुझको किस मुंह से मैं तुझे बुलाऊं ! राघव कैसे तुम्हे मनाऊं ? राघव कैसे तुम्हे मनाऊं,,,,? तेरी माया के बंधन में अब तुझको ही भूल गया हूं ! धन, वैभव, पद, मान प्रतिष्ठा के कारण मैं फूल गया हूं !! जीवन मृत्यु तुम्हारे बस में, मैं क्या जानूं जीवन क्या है ? एक बूंद मैं ,, तू सागर है जो भी है तेरी माया है !! अपराधी हूं तेरा रघुवर इसके आगे क्या बातलाऊं ? राघव कैसे तुम्हे मनाऊं, राघव कैसे तुम्हे मनाऊं ???🙏🙏🙏 रचना कार = स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार ,, संपर्क📲9897145867